आज का पंचांगः 19 जनवरी 2021

पंचांग 19 जनवरी 2021: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी और पूर्णिमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज पौष शुक्ल पक्ष षष्ठी का दिन है. सूर्य उपरांत मकर राशि और चन्द्रमा मीन राशि पर संचार करेगा.

अमांत: मार्गशीर्ष
नक्षत्र: उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र
आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा
आज का राहुकाल: 03:19 PM से 04:40 PM तक है.

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय: 7:14 AM पर है.
सूर्यास्त: 6:01 PM पर है.
चन्द्रोदय: 11:21 AM पर है.
चन्द्रास्त: 11:46 PM पर है.

शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त: 12:16 PM से 12:59 PM तक है.
ब्रह्म मुहूर्त: 05:37 AM से 06:25 AM तक है.

गण्डमूल नक्षत्र
9 जनवरी 09:55 AM से 20 जनवरी 12:36 PM तक है. (रेवाती)

सर्वार्थसिद्धि योग
19 जनवरी 07:14 AM से 19 जनवरी 09:55 AM तक है.

panchang
Comments (0)
Add Comment