पाकिस्तान से इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाकर पीएम पद की शपथ लेते ही शहबाज शरीफ ने कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। अगस्त 2019 में कश्मीर के साथ जो हुआ, आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया। हमने कोई कदम उठाया? शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि, हम बदकिस्मती से भारत से बेहतर संबंध नहीं बना सके। नवाज शरीफ ने भारत से बेहतर संबंध चाहा था। उन्होंने कहा कि कश्मीर की वादी में कश्मीरियों का खून बह रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, वहां की वादी कश्मीरियों के खून से सुर्ख हो गई है।
प्रधानमंत्री पद पर बैठते ही कश्मीर मुद्दे पर की बात:
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि, ‘हम भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन मसला-ए-कश्मीर को हल किए बिना अमन कायम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम कश्मीरियों के लिए हर फोरम पर आवाज उठाएंगे। राजनयिक स्तर पर काम करेंगे और उन्हें हर तरह से सपोर्ट करेंगे वे हमारे लोग हैं।
पीएम मोदी को दी ये सलाह:
शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं पीएम मोदी को यह सलाह दूंगा कि आप समझें कि दोनों ओर गरीबी है, बेरोजगारी है। हम अपना और अपने आने वाले नस्लों का नुकसान क्यों करना चाहते हैं। आइए कश्मीर मसले को कश्मीरियों के उमंगों के मुताबिक तय करें। आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान खुशहाली लेकर आएं।
शहबाज शरीफ ने की चीन की तारीफ़:
पाकिस्तान के बाकी नेताओं की तरह ही नये पीएम शहबाज शरीफ ने भी चीन के कदमों में बिछे नजर आए। शरीफ ने कहा- चीन पाकिस्तान का सुख-दुख का साथी है और उसने हर बार पाकिस्तान का मुश्किल समय में साथ दिया है। वहीं जिनपिंग का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि हम उनके के शुक्रगुजार हैं और हम CPEC पर और तेजी के साथ काम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी हो जाए लेकिन चीन से पाकिस्तान की दोस्ती नहीं छीन सकता और ये हमेशा कयामत तक रहेगी।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)