CM योगी के इन कार्यों का मुरीद हुआ पाकिस्तान…

पाकिस्तान के चर्चित अखबार द डॉन के सम्पादक फ़हद हुसैन ने कोरोना के दौरान योगी की रणनीति की जमकर तारीफ की है..

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। वहीं कोरोना संकट के इस दौर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यो की सराहना दुनियाभर हो रही है। इतना ही नहीं भारत का सबसे बड़ा दुश्मन देश पाकिस्तान भी सीएम योगी का मरीद हो गया है।

ये भी पढ़ें..भारत सरकार ने दिल्ली-NCR में आवागमन के लिए बनाई खास रणनीति

दरअसल पाकिस्तान के चर्चित अखबार द डॉन के सम्पादक फ़हद हुसैन ने कोरोना के दौरान योगी की रणनीति की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के कार्यों की तुलना की है जिसमें योगी नेतृत्व को बेहतर बताया है।

पाक से बेहतर उत्तर प्रदेश 

फ़हद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है, लेकिन कोरोना के दौरान हो रही मौतों का सिलसिला यूपी में पाकिस्तान से कम है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान की जनसंख्या जहां 208 मिलियन है, वहीं यूपी की 225 मिलियन, फिर व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश में बेहतर हैं।

इतना ही नहीं फहद ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा है, “ये ग्राफ ध्यान से देखिए…उत्तर प्रदेश और पाकिस्तान की तुलना की जाए तो आप ये देख सकते हैं कि पाक में उत्तर प्रदेश से कहीं अधिक मौतें हुई हैं। मैं एक चार्ट के माध्यम से आपको ये समझाऊंगा। यूपी ने कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराया, लेकिन पाकिस्तान में यह नहीं हो सका जिसका नतीजा है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है, जबकि उत्तर प्रदेश में कम है।”

पाक और यूपी में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10261 है, जबकि पाकिस्तान में 98943 लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं। वहीं इस वायरस से पाक में मरने वालों की संख्या 2002 है, जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक 275 लोगों की इससे जान गई है।

येे भी पढ़ें..योगी सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, 8 जून से लागू होगा ये नियम…

cm yogiCorona crisisfahad hussainindia-pakistanPakistanThe Dawnuttar pradeshYogi AdityanathYogi Adityanath Uttar pradeshउत्तर प्रदेशपाकिस्तानपाकिस्तान ने की योगी के कार्यों की तारीफपाकिस्तानी अखबार द डॉन
Comments (0)
Add Comment