टी20 विश्व कप शुरू होने में बस अब चंद दिन ही बचें हैं। विश्व कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से ही हो जाएगी लेकिन असली मुकाबला 24 अक्टूबर को देखने को मिलेगा जब चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमे आपस में भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के चलते द्वपक्षीय सीरीज नहीं हो पाती है सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच टक्कर होती है इसलिए आईसीसी इवेंट में जब अपने चरम पर होता है। दोनों टीमें अंतिम बार विश्व कप 2019 में भिड़ी थीं, तब भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी थी।
भारत को इस बार हरा देंगे -बाबर आज़म:
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बड़ा बयान सामने आया है। बाबर आजम ने कहा है कि विश्व कप 2021 के अपने पहले मैच में पाकिस्तानी टीम भारत को हरा सकती है। मिडिया से बात करते हुए उंन्होने कहा है कि उनकी टीम भारत से टक्कर लेने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तानी टीम के लिए यूएई उनके घर जैसा है पिछले तीन चार साल से पाकिस्तान ने यूएई में काफी मैच खेला है। बाबर का कहना है कि उनकी टीम यूएई के हालात और पिच और से अच्छी तरह वाकिफ है इसलिए भारत के खिलाफ उनकी टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
वर्ल्ड कप में भारत को कभी नहीं हरा सका है पाकिस्तान:
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भले ही भारत को हराने की बात कर रहे हों लेकिन अगर आकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान कभी भी भारत को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाया है। बात टी 20 की करें या 50 ओवर वर्ल्ड कप की अभी तक दोनों टीमों की बीच हुए सभी मैचों में भारत की ही जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक 11 मैच हुए हैं जिनमे सभी में भारत की ही जीत हुई है।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)