फतेहपुर — यूपी के फतेहपुर जिले में सीएम आदित्य योगीनाथ ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास के साथ-साथ जिले में विकास के लिए लगभग 252 करोड़ सौगात दी है।उन्होंने मंच से रिमोट के द्वारा जिले को दी गयी सौगात का शिलान्यास भी किया।
इस दौरान उनके साथ जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश के शिक्षा चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन सहित प्रदेश सरकार व दो अन्य राजयमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
वहीँ मंच से बोलते हुए सीएम आदित्य योगीनाथ ने कहा कि आज पाकिस्तान का फाइटर प्लेन देश मे घुसा था जिसे मार गिराया गया। कायरों को सीमा पर मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान में जनता भूखे से मर रही हुकम्मरणो को चिंता नहीं विनाश काले विपरीत बुद्धि।
आतंकवाद थोपने की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी , हमारी सरकार बिना भेदभाव के विकास के एजेंडा में चल रही है। वहीँ सपा व बसपा की सरकार में चार से पांच जिलों को बिजली मिलती थी और विकास की योजना सिर्फ परिवार तक ही सीमित थी,सपा बसपा की सरकारों में नौकरी के नाम पर झोला लेकर वसूली होती थी। नौकरी के नाम पर युवाओं का शोषण होता था । मंच से बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव,फतेहपुर)