टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनने पर बौखलाया पाकिस्तान

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेल गए तीसरे वनडे मैच में आर्मी कैप पहनकर उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के फैसले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने निराशा जाहिर की है।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, कुरैशी शनिवार को सुक्कुर में मीडिया से बात कर रहे थे। वह भारतीय टीम पर खेल का ‘राजनीतिकरण’ करने का भी आरोप लगाने वाले पाकिस्तान सरकार के दूसरे मंत्री हैं। 

दरअसल बीसीसीआई ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि भारतीय टीम रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान सेना की कैप पहनकर मैच खेलेगी। ऐसा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था। बीसीसीआई ने यह भी कहा था कि अब हर साल भारतीय टीम अपने घर में एक मैच में सेना जैसी कैप पहनकर मैदान पर उतरेगी।

इसके पीछे मकसद सेना का सम्मान और उसके द्वारा दिए गए बलिदान को कुरैशी से पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी आईसीसी से रांची में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे वनडे मैच में आर्मी कैप पहनने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चौधरी ने भारतीय टीम पर खेल का ‘राजनीतिकरण’ करने का भी आरोप लगाया। चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है।’

पाकिस्तान के अंग्रजी समाचार पत्र डॉन ने चौधरी के हवाले से लिखा, ‘कैप पहनकर भारतीय टीम ने इस खेल का राजनीतिकरण किया है।’उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आईसीसी के समक्ष भारत के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराने का भी अनुरोध किया। चौधरी ने कहा, ‘अगर भारतीय टीम कैप पहनना बंद नहीं करती है तो पाकिस्तान टीम को भी काली पट्टी बांधकर खेलना चाहिए।’

Comments (0)
Add Comment