एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाक विदेश मंत्री की धमकी,- भारत पर जवाबी कार्रवाई करेंगे

न्यूज़ डेस्क–पीओके के बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने धमकी दी है कि वो भारत पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।  

खबरों के मुताबिक कुरैशी ने गीदड़भभकी देते हुए कहा, ‘ये भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ आक्रमकता है। ये एलओसी का उल्लंघन है और पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा का अधिकार है।’पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘मैं पीएम इमरान खान से मिलूंगा और विदेश मंत्रालय की राय उनके आगे रखूंगा’।

वायुसेना के पीओके में हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने आपात बैठक बुलाई, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी चैनल दुनिया न्यूज से बातचीत की।कुरैशी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने इस मसले पर दुनियाभर के कई देशों और उसके विदेश मंत्रियों से बात की है। कुरैशी ने कहा, ‘पाकिस्तान की सेना भारत की कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है।’ कुरैशी ने बताया कि वो पीएम इमरान खान के साथ विशेष बैठक करने वाले हैं।

Comments (0)
Add Comment