पाकिस्तान हुआ बेनकाब, पीओके में पड़ा मिला एफ-16 लड़ाकू विमान का मलबा

न्यूज डेस्क — पाकिस्तान और भारत के बीच बुधवार को पीओके में हुए हवाई संघर्ष के बीच अब पाकिस्तान का झूठ सबके सामने आ गया है।

बुधवार को भारत ने दावा किया था कि पाकिस्तान एयरक्रॉफ्ट एफ-16 भारतीय वायु सीमा में घुसे थे और भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके एक एफ-16 विमान को मार गिराया।

इसके बाद पाकिस्तान ने विमान का उपयोग ही नहीं करने व भारत द्वारा किसी भी विमान को मार गिरने के दावे को खारिज कर दिया था, लेकिन अब पाकिस्तान का यह बड़ा झूठ सबके सामने आ गया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से जहां पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान का मलबा मिला है।

पाकिस्तान का ये विमान भारतीय एयरफोर्स ने मार गिराया था। इस विमान ने राजौरी सीमा पर भारत में घुसपैठ की थी, जिसके बाद भारत की कार्रवाई में ये नीचे जा गिरा था। पाकिस्तानी वायुसेना का ये विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि पीओके में गिरा था। एएनआई के मुताबिक इसका मलबा भी मिल गया है। इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसके आसपास पाकिस्तानी सैनिक खड़े हैं और मलबे की जांच कर रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment