दर्दनाक : हाईटेंशन लाइन की चमेट में आई बारातियों से भरी बस, दो की मौत, कई झुलसे

आगरा– जिले में शादी वाले घर में खुशियां मातम में उस वक्त बदल गई जब बारात से भरी बस पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। जिसके बाद बस में आग लग गई। जिसमें दूल्हों के पिता सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से अधिक बराती गम्भीर रुप से घायल हो गए।

वही इस हादसे के बाद बस में चीख पुकार शुरु होते ही, पास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। वही सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, और भीड़ ने डायल-100 की गाड़ी को फूंक कर दो थानों की जीप चकनाचूर कर डालीं। बाद में मामला बढता देख घटना स्थल पर कई थानो की फोर्स पहुंची, और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और एसएन इमरजेंसी भर्ती कराया गया है।

थाना ताजगंज क्षेत्र के धांधूपुरा गांव से भाजपा के फतेहपुर सीकरी से विधायक चौ. उदयभान सिंह के चचेरे भाई विशन स्वरूप के पुत्र जयपाल और विक्रम की रविवार को बैमन लोरिया गांव में उदय सिंह पहलवान के यहां बारात गई थी। रात को बाराती बस से लौट रहे थे। बस में 70 से अधिक बाराती सवार थे।

तेज आंधी की वजह से टूटे हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में बस आ गई। बस में करंट फैल गया और आग लग गई। बस में सवार दर्जनों पुरुष, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे फंस गए। चीख पुकार होने लगी। बस में करंट से लोगों को तड़पता देख गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और बिजली विभाग को दी।

ग्रामीणों ने करंट को जब तक बस से हटाया बस जलकर राख हो गई चुकी थी। इधर, सूचना के काफी देर बाद थाना कागारौल और मलपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया, और पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से जान बचाई।

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की डायल 100 जीप में आग लगा दी। बाद में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और एसएन इमरजेंसी भेजा। हादसे में दूल्हे जयपाल और विक्रम के पिता विशन स्वरूप और एक अन्य ग्रामीण जगदीश पुत्र रामगुलाब की मौत हो गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण (पूर्वी) अखिलेश नारायण मौके पर पहुंच गए। पुलिस फोर्स बुलाया गया। हादसे की जानकारी होने पर जिलाधिकारी गौरव दयाल मौके पर रवाना हो गए।

Comments (0)
Add Comment