मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में भी लगा ‘पद्मावती’ की रिलीज पर बैन

मनोरंजन डेस्क — संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मवती’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है. मध्य प्रदेश के बाद अब बीजेपी शासित राज्य गुजरात से इस फिल्म को एक और बड़ा झटका लगा है. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने एलान किया है कि इस फिल्म के रिलीज होने पर बैन लगाया जा रहा है.

बता दें कि हाल ही में विवादों के चलते ‘पद्मावती’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख टाल दिया था, जिसके बाद सोमवार को तीन मुख्यमंत्री इस विवाद में कूद पड़े हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राजपूत समुदाय की आपत्तियों का समर्थन किया है. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस विवाद को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और इसे अभिव्यक्ति की आजादी को धवस्त करने की एक ‘सोची समझी योजना’ बताया है.

दरअसल राजपूत समुदाय संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किए जाने का विरोध कर रहा है. कुछ हिंदू संगठन खास तौर से राजस्थान की करणी सेना इस फिल्म की रिलीज का बड़े पैमाने पर विरोध कर रही है. जबकि कुछ राजनीतिक गुटों ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फिल्म की रिलीज को स्थगित करने की मांग की है.

इस विवाद में तीनों मुख्यमंत्री ऐसे समय में कूदे हैं, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिल्म की रिलीज के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की चिंता पहले ही जाहिर कर चुके हैं.जहां एक ओर राजपूत समुदाय लगातार इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप वहीं संजय लीला भंसाली लगातार इस आरोप को खारिज कर रहे हैं. फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

 

 

 

'Padmavati' release Ban fin Gujarat
Comments (0)
Add Comment