बेटे के ठिकानों पर ED की छापेमारी को पी. चिदंबरम ने बताया ‘ ड्रामा ‘

नई दिल्ली– देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी कार्ती चिदंबरम के चेन्नई और दिल्ली के ठिकानों पर चल रही है। ईडी यह छापेमारी आईएनएक्स मीडिया मामले में कर रही है।

इससे पहले ईडी ने कार्ती चिदंबरम ने गुरुवार को समन जारी किया था। ईडी ने कार्ती को समन जारी करके उन्हें 16 जनवरी को पेश होने को कहा था, इससे पहले कार्ती ने ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें फिर से मनी लॉड्रिंग मामले में समन भेजा है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष ईडी ने कार्ती व अन्य के खिलाफ मनी लॉड्रिंग मामले में मामला दर्ज किया था।

वहीँ प्रवर्तन निदेशालय के कार्ती चिदंबरम के ठिकानों पर छापेमारी पर पी चिदंबरम ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह महज एक ड्रामा है, ईडी के पास इस छापेमारी का कोई अधिकार नहीं था। चिदंबरम ने कहा कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया था, जिसमे कहा गया था कि इस मामले में 13 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करे। इस मामले का मुख्य आधार यह था कि अभी तक इस मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, यहां तक कि सीबीआई या किसी भी जांच एजेंसी ने इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय के पास छापेमारी का कोई अधिकार नहीं था, लेकिन मुझे पता था कि अपने आधार को साबित करने के लिए यह छापेमारी की जाएगी। चिदंबरम ने कहा कि यह छापेमारी कॉमेडी ऑफ एरर है।

 

Comments (0)
Add Comment