कश्मीर से 370 हटाने पर ओवैसी ने उगला जहर, ये क्या कह डाला… 

न्यूज डेस्क — अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य से अनुच्‍छेद 370 हटाना संविधान के खिलाफ है। बिना राज्‍य के लोगों की राय जाने यह फैसला लेना गलत है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि कश्‍मरी के लोग चालाक हैं। वह अचानक रिएक्‍ट नहीं करते।

इसके साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार को कश्‍मीरियों से नहीं, बल्कि जमीन से प्‍यार है। मोदी सरकार अपनी ताकत के बल पर फैसले ले रही हैं। उन्‍होंने कहा कि कश्मीर में 80 लाख लोग रहते हैं। कोई टेलीफोन नहीं चल रहा है। झूठ कहते हैं कि किसी को रोका नहीं गया। इंटरनेट तो दूर की बात है। कहते हैं कि राज्‍य में दिवाली जैसा माहौल है। तो उन लोगों पर से पाब‍ंदियां हटाएं। वो भी आपके साथ पटाएखें छोड़ेंगे।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कोई बाहर से कोई जमीन नहीं ले सकता है। क्या करना चाहते हैं। आप वो काम करना चाहते हैं, जो चीन ने तिब्बत में किया। हम और 50 साल लड़ेंगे। ये हमारी सल्तनत की लड़ाई है।

Comments (0)
Add Comment