यूएई में रातोंरात करोड़पति बना भारतीय, लॉटरी में जीते करीब 23 करोड़ रुपये

न्यूज डेस्क — संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय रातों रात करोड़पति बन गया। उसने मासिक लॉटरी में 1.2 करोड़ दिरहम (करीब 23.25 करोड़ रुपए) की राशि जीती है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्ज मैथ्यू नाम के एक शख्स ने बिग टिकट अबुधाबी लॉटरी में 175342 नंबर की टिकट खरीदी थी। सोमवार को इस टिकट नंबर को बंपर इनाम का विजेता घोषित किया गया। इसी लॉटरी में और छह भारतीय ने भी इनाम जीता है।

बता दें कि इनसे पहले हाल ही में केरल के रहने वाले ताजो मैथ्यू (30) ने इसी साल जुलाई में मासिक लॉटरी में 19 लाख अमेरिकी डॉलर जीते थे। इससे पहले दुबई में एक भारतीय ड्राइवर ने इस साल अप्रैल में अबु धाबी में एक लॉटरी ड्रॉ के दौरान 1.2 करोड़ दिरहम का इनाम जीता था। यूएई में इनसे पहले एक भारतीय ने लॉटरी में 12 करोड़ रुपए से अधिक का इनाम जीता था। 

Comments (0)
Add Comment