न्यूज डेस्क — कहते हैं ना कि जब आदमी सही वक़्त पर सही जगह मौजूद होता है तो उसके सभी काम बन जाते हैं? किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए कोई नहीं कर सकता है.ऐसा ही कुछ हुआ हिमाचल प्रदेश में जहां घरों में सफेदी करने बाला संजीव कुमार पेंटर अब करोड़पति बन गया है. इस पेंटर की रातों-रात ऐसी किस्मत चमक की वह करोड़पति बन गया.वहीं करोड़पति बने युवक के परिवार में बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है और मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया जा रहा है.
दरअसल हिमाचल में जिला ऊना के चुरूडू गांव के रहने वाले पेशे से पेंटर संजीव को ढाई करोड़ की लॉटरी लगी है. जब यह बात पेंटर का काम कर अपने परिवार को पालने वाले संजीव को जब पता चला की उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. संजीव की माने तो वह पीजीआई में अपने बेटे का चेक करवाने के बाद लौटते वक्त उन्होंने नंगल के एक लॉटरी विक्रेता से चुरूडू पंजाब स्टेट की दिवाली बंपर लॉटरी के दो टिकट पांच-पांच सौ रुपये में खरीदा था. एक टिकट इन्होंने लिया, दूसरा इसके बेटे अरमान ने लिया.
उन्होंने बताया कि बेटे ने जो टिकट खरीदा था उस टिकट नंबर ए-411577 नंबर की लॉटरी को प्रथम ईनाम 2.50 करोड़ का निकला है. संजीव ने बताया कि वह लोगों के घरों में पेंट और सफेदी कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. उनके परिवार में एक बेटी, एक बेटा, पत्नी और पिता हैं. उन्होंने लॉटरी टिकट खरीदते समय नहीं सोचा था कि इतना बड़ा ईनाम निकलेगा. जब लॉटरी वाले का फोन आया तो खुशी का ठिकाना नहीं था. लॉटरी निकलने की बात इन्होंने परिवार को बताई, लेकिन सच्चाई का पता लगाने के लिए वह खुद लॉटरी विक्रेता के पास पहंचे और पूरी जांच की. फिर उन्हें यकीन हुआ कि उनकी लॉटरी निकली है.