भारत की कई हिंदी फ़िल्में हर साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट की जाती है। बता दें कि ऑस्कर 2022 के नॉमिनेशन्स की लिस्ट आ चुकी है। इस नॉमिनेशन्स का फ़िल्मी सितारे बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं। दरअसल, मंगलवार को नॉमिनेशन के अनाउंसमेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ट्रेसी एलिस रॉस और एक्टर-कॉमेडियन लेस्ली जॉर्डन ने की। वही अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा। जिसमें भारत की डॉक्यूमेंट्री मूवी को ऑस्कर के अवार्ड दिया जाएगा। यह भारत के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी यह गर्व की बात है।
भारत की डॉक्यूमेंट्री ऑस्कर अवॉर्ड्स की लिस्ट में शामिल:
भारत की डॉक्यूमेंट्री मूवी ‘राइटिंग विथ फायर’ को 94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की आखिरी नॉमिनेशन लिस्ट में जगह मिल गया है। बता दें कि यह फिल्म भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जिसे एकेडमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष खुशी से झूम उठे थे। बता दें ट्रेसी एलिस रॉस और लेसली जॉर्डन ने मंगलवार, 8 जनवरी को दी है । उन्होंने ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की नॉमिनेशन लिस्ट जारी करके दी है। ‘राइटिंग विथ फायर’ के साथ मुकाबले में ये भी फ़िल्में एसेनशन, अटिका, फ्ली और समर ऑफ सोल भी शामिल है।
क्या है इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी?
बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दलित महिलाओं के एक समूह की कहानी दिखाई गई है, कि कैसे वो एक अखबार को सामाजिक दायरे से जोड़े रखने के लिए प्रिंट से डिजिटल में तब्दील करती हैं। 2002 में इस अखबर को ‘निरंतर’ नाम के दिल्ली बेस्ड NGO ने चित्रकूट में शुरू किया था। पहले इसे महिलाओं द्वारा, महिलाओं से जुड़े विषय पर बात करने वाला अखबार माना जाता था। वही इस डॉक्यूमेंट्री को रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित किया है। ‘राइटिंग विथ फायर’ में दलित महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला भारत का एकमात्र अखबार ‘खबर लहरिया’ के सफलता और चुनौतियों की कहानी को बखूबी ढंग से दर्शाया गया है।
डॉक्यूमेंट्री को मिल चुके दो अवार्ड:
Writing With Fire को दुनिया के 100 से ज़्यादा फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित किया जा चुका है। जहां से इसको कुल 28 अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। सबसे पहले इस डॉक्यूमेंट्री को प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया और वहां पर इस डॉक्यूमेंट्री ने दो अवॉर्ड्स जीते।
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)