फतेहपुर--महिला सशक्तिकरण के अवसर पर शुरू किए गए नारी सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जहानाबाद में महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक अनँत प्रसाद तिवारी ने कस्बे में नारी सुरक्षा सप्ताह शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर उद्बोधन देते हुए कहा कि-” शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।”
उन्होंने 1090 वूमेन हेल्पलाइन का चर्चा की और उन्होंने 100 नंबर पुलिस की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलायें अपनी सुरक्षा के लिए वाट्सएप आदि से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इस मौके पर सभा में उपस्थित भाजपा नेत्री सदस्य जिला पंचायत जयंती देवी वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा -‘आज उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति तमाम योजनाओं को लागु करने के साथ – साथ उन्हें अमली जामा पहनाने का भी काम कर रही है। उन्होंने अन्य गैर भाजपा राज्यों से भी उत्तर प्रदेश सरकार की नसीहत लेकर महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु अधिक से अधिक सुरक्षा हेतु कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बता दे कि नारी के सम्मान में यूपी पुलिस दिसम्बर माह में मैदान में है । उत्तर प्रदेश में महिला अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए यूपी पुलिस ने दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में छह दिन नारी सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की थी । इसके तहत यूपी पुलिस चार दिसंबर से दस दिसंबर तक नारी सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह मना रही है । इसके तहत सूबे में जिलों पुलिस अधिकारी स्कूलों, कालेजों में जाकर नारी सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें छात्राओं को महिला अपराध से जुड़े कानूनी प्राविधान, पुलिस द्धारा महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही सेवाओं के संबंध में जानाकारी साझा कर रहे हैं ।
रिपोर्ट – श्वेता सिंह