कानपुरः ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में पीपल के पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव

कानपुर–ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में युवक ने पीपल के पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली।अर्मापुर निवासी विनोद कुमार सिंह प्राइवेट कर्मी हैं।

विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब 10 साल पहले अपनी बहन ज्योति की शादी रवि शंकर (35) साल निवासी अर्मापुर स्टेट से की थी। रवि शंकर स्माल आर्म फैक्ट्री में इनग्रेवर पोस्ट में तैनात थे। घटना से कुछ देर पहले विनोद ने अपनी पत्नी ज्योति से उन पर बताया था। कि उसको दो लोग काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं। वह अभी फैक्ट्री में है कुछ देर बाद फैक्ट्री से निकलकर वह घर आ रहा है । लेकिन जब काफी देर हो गई तो विनोद घर नहीं पहुंचा तो पत्नी को चिंता हुई। इसके बाद पत्नी ज्योति ने खोजबीन शुरू की।

सभी जगह फोन कर रिश्तेदारों से पता किया लेकिन कुछ पता ना चलने पर देर रात ज्योति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी काफी खोजबीन युवक की करती रही। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार को सुबह जब फैक्ट्री खुली तो कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर लगे पीपल के पेड़ से युवक का शव लटकते देखा तो फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। जिसके बाद फैक्ट्री कर्मचारियों में घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की । और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों ने दो लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है । प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Ordnance Factory
Comments (0)
Add Comment