आदेशों की धज्जियां उड़ा पॉलिथीन में फल बेच रहा था व्यापारी, लगा 1000 का जुर्माना

बहराइच–नगर की पांच सदस्यीय टीम ने सोमवार को दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एक फल विक्रेता पालिथीन में सेब की बिक्री करता दिखा। इस पर टीम ने व्यापारी के विरुद्ध एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों को हिदायत दी कि अगर पॉलिथीन का प्रयोग करते मिले तो अब पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

प्रदेश सरकार द्वारा पॉलिथीन पर रोक लगा दिया गया है। इसके बाद भी दुकानदार पॉलिथीन का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर नगर पंचायत जरवल के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने पांच सदस्यीय टीम गठित की। ईओ ने बताया कि टीम के शाहिद अली, राजकिशोर, सारिब अहमद, उदयप्रताप सिंह, मोहम्मद मुकीम ने सोमवार को नगर क्षेत्र के बाजार में छापेमारी की। कुछ दुकानदार दुकान बंद कर चले गए। जबकि सड़क पर यार मोहम्मद फल की बिक्री करते मिले।

इस पर नगर पंचायत के बाबू शाहिद अली ने दुकानदार पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर रसीद दिया। अधिशासी अघिकारी संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बाद भी लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में अब किसी के पास पालिथीन मिलेगा तो उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच)

Comments (0)
Add Comment