कानपुर देहात: ऑपरेशन गूल खेतों के लिए ऐसे साबित होगा वरदान

कानपुर देहात– कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रदेश में पहला ऑपरेशन गूल जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में सिंचाई की सुविधा के लिए लिए प्रारंभ किया जाएगा।

सीडीओ जोगिंदर सिंह के दिशा निर्देश में मनरेगा योजना अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को अपने खेतों की सिंचाई हेतु गूल का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।अधिकतर ग्राम पंचायतों में गूल की स्थिति जीर्णशीर्ण अवस्था मे है। जिसे सुचारू करने के लिए जनपद की 640 ग्राम पंचायतों में चारो सिचाई खण्डों द्वारा 1946 गूलो का जीर्णोधार कार्य जल्द प्रारम्भ किया जाएगा।

इससे कृषि संरचना का सर्जन होगा जिसके चलते किसानों की जेब पर बोझ कम पड़ेगा।जिसके तहत समस्त पंचायत अधिकारियों को इस कार्य को प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसानों को निशुल्क अपने खेतों तक पानी पानी ले जाने के लिए निर्माण कार्य का चिन्ना कंकर सूची को ग्राम पंचायत वार निर्धारित की जाए। वही इस गुल निर्माण से किसानों को अपने खेतों सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी प्रदेश में यह पहला अनुभव प्रयोग साबित होगा।

(रिपोर्ट- संजय कुमार,कानपुर देहात)

 

 

 

 

 

#kanpur dehatMNREGAoperation gool
Comments (0)
Add Comment