लखनऊ–एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जालसाजी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन 420 अभियान के तहत गोमतीनगर पुलिस ने प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाले आर.सन्स. इंफ्रालैण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का शातिर जालसाज तरुण सिन्हा (निवासी धूमनगंज, प्रयागराज) को धर दबोचा।
गिरफ्तार शातिर जालसाज तरुण सिन्हा आर. सन्स कंपनी में जनसंपर्क अधिकारी था, जो आने वाले व्यक्तियों से संपर्क कर उन्हें झांसे में फंसा कर एमडी आशीष श्रीवास्तव से मिलवा कर प्लॉट दिलाने के नाम पर धन हड़पता था। गिरफ्तार किए गये शातिर जालसाज तरुण सिन्हा के विरुद्ध थाना गोमतीनगर पर 41 मुकदमें तथा थाना गाजीपुर में 5 मुकदमे पंजीकृत हैं। उक्त मुकदमों में तरुण सिन्हा वांछित चल रहा था।
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने चेताया है कि जनता के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा।