जालौन — कहते है जो सत्ता में होता है उसे किसी का खौफ नहीं होता है। वह जो करे वही सही होता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जालौन में। जहां सपा की कुठौंद ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव के खिलाफ जब भाजपा समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों अविश्वास प्रस्ताव लाये
और ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास हो गया तो भाजपाई अपनी सत्ता की हनक दिखाना नहीं भूले और उन्होंने इस अविश्वास प्रस्ताव के बाद जमकर जश्न मनाया। जश्न के दौरान उन्होंने बीच बाजार असलाहों से जमकर फायरिंग की।
बता दे कि यूपी में सत्ता परिवर्तित होने के बाद उम्मीद की जा रही थी जहां-जहां सपा के ब्लाक प्रमुख है वहां अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा और वैसा ही जालौन के कुठौंद ब्लाक में देखने को मिला। यहां सपा सरकार में सपा के राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव के करीबी श्याम यादव की पत्नी पुष्पा यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया था। लेकिन जब सत्ता परिवर्तित हुयी तो सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये तैयार हो गये थे और इसके लिये जिलाधिकारी के समक्ष विरोध में वोटिंग कराने की बात कही।
जब सपा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ वोटिंग हुई और अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ तो भाजापाईयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बीच सड़क पर जश्न मनाना शुरू कर दिया। जश्न के दौरान दर्जनों भाजपाई असलहा लिये हुये थे और उन्होंने बीच बाजार में जमकर फायरिंग की। इस फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दर्जनों भाजपाई पूरे रोड पर कई मिनट तक एक के बाद एक करके फायरिंग करते रहे और अपनी सत्ता के नशे में चूर और मदहोश दिखाई देते रहे।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक,जालौन)