बलरामपुर — राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने संयुक्त बलरामपुर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। अपने बेटे का इलाज कराने आए हसन ने आरोप लगाया कि डॉ नितिन चौधरी द्वारा सिटी स्कैन के नाम पर 300 की अवैध वसूली की गई है।जिसपर महिला आयोग की सदस्या ने डॉ नितिन चौधरी को कड़ी फटकार लगाई।
पैसे लेने की बाबत जब स्टाफ से पूछा गया तो उसने बताया की डॉ नितिन चौधरी कहने पर ही 300 लिया था जोकि डॉक्टर साहब के पास है।सुनीता बंसल ने सीएमओ घनश्याम सिंह के सामने ही डॉ नितिन से मरीज को पैसा वापस करवाया और डॉ नितिन को नसीहत दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं के पुनरावृति ना हो।
उन्होंने सीएमओ घनश्याम सिंह को निर्देश दिया की ऐसे भ्रष्ट डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने कहा कि कई बार शिकायत मिल चुकी है और डॉ नितिन के खिलाफ विभाग को डीओ लिखा जाएगा और कार्यवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)