लखनऊ–प्रदेश भर में विवाह पंजीयन को अनिवार्य बनाने के लिए इसकी ऑनलाइन व्यवस्था शीघ्र ही प्रारम्भ करने के उद्देश्य से आज यहां विधानसभा के पुस्तकालय सभागार में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
जायसवाल ने बताया कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग एच0डी0एफ0सी0 बैंक के साथ मिलकर विवाह पंजीयन को ऑनलाइन करने जा रहा है। शीघ्र ही यह प्रक्रिया तहसीलवार शुरू की जायेगी, जिसके माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को शादी से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन श्रीमती वीना कुमारी, महानिरीक्षक निबंधन एवं स्टाम्प आयुक्त श्रीमती मिनिस्ती एस0 सहित विभागीय तथा बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।