कानपुर — ऑन लाइन कंपनियों के विरोध में अब व्यापारी वर्ग सड़को पर उतर आया है। जिसका असर कानपुर में उस वक्त देखने को मिला जब विरोध प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने फ्लिपकार्ड कम्पनी की ब्रांच में ताला दाल दिया और जमकर नारेबाजी की। व्यपारियो का आरोप है कि जब से ऑन लाइन कंपनियां घर बैठे व्यापर में उतर आयीं हैं तब से छोटे व्यापारियों का व्यापर चौपट हो चुका है।
बता दें कि व्यापारियों के इस विरोध का नेतृत्व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया जा रहा है जिसने यह दावा किया है कि अगर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उनका संगठन देशव्यापी आंदोलन करेगा। जिसका सन्देश कानपुर के जूही चौराहे से दिया जा रहा है।
वहीं प्रदर्शन में मौजूद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने ऑनलाइन कंपनियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कंपनियां सेकंडहैंड समान बेच कर लोगो के साथ धोखाधड़ी का काम कर रहीं हैं और हम फुटकर व्यापारियों के व्यापार को खत्म करने की लिए रोज नया षड्यंत्र रच रही हैं, जिसकी वजह से छोटे व्यापारियों का व्यापार को प्रभावित कर रही हैं। जबकि ऑन लाइन व्यापर में सरकार का भी नुक्सान है क्योंकि ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियां जीएसटी की चोरी भी कर रही हैं जिसपर सरकार ध्यान ही नहीं देती।
महामंत्री ने मीडिया को दिए बयान में साफ़ कर दिया है कि अगर ऑनलाइन कंपनियों पर कार्यवाही नही हुई तो ऐसे ही ऑनलाइन कंपनियों के बाहर ताला लगा कर प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं व्यापारियों ने केंद्र सरकार से भी गुजारिश की है सरकार समय रहते ऑनलाइन कंपनियों के मानकों की जांच करें और अगर यह कंपनियां सरकार के मानकों के विरुद्ध चल रहे हैं।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा,कानपुर)