न्यूज डेस्क — आम जनता को एक बार फिर प्याज की बढ़ती कीमतों से झटका लगा है। जिसके तहत इस बार प्याज के दाम बढ़ोतरी के बाद अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फुटकर बाजारों में प्रति किलो 100 रुपये तक बिक रहा है।वहीं राजधानी दिल्ली में प्याज के दामों में पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी है।दरअसल पूर्व में बरसात से प्रभावित हुई फसल की वजह से मंडियों में प्याज की आवाक पर असर पड़ा था। जिससे स्टॅाक में आई कमी के बाद फुटकर बाजारों में 80 रुपये प्रति किलो तक बिका था।
प्याज पिछले हफ्ते जहां 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था वहीं बुधवार को 80 रुपये प्रतिकिलो बिका। अचानक दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं। मंडी में प्याज की सप्लाई भी काफी घट गई है। रोजाना मंडी में जहां 200 के करीब प्याज के कटे आते थे वहीं अब 80 कटे ही पहुंच रहे हैं। इन दिनों शादी का सीजन होने के कारण प्याज की मांग अधिक है।
गौरतलब है कि पांच दिन में ही प्याज के दामों में फिर से बढ़ोतरी हो गई है। प्याज के दाम बढ़ने के साथ ही लोगों ने इसकी खरीद कम कर दी है। हाल ही में लोगों को प्याज और टमाटर के दामों में गिरावट से राहत मिली थी लेकिन अब फिर से प्याज के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। होटलों में भी सलाद की प्लेट से प्याज गायब हो गया है। प्याज की जगह ग्राहकों को मूली का सलाद परोसा जा रहा है।