सड़क दुर्घटना में एक की मौत, ग्राम प्रधान समेत 7 घायल

बहराइच– लखनऊ से काम निपटाकर वापस घर नानपारा जा रहे कार सवारों को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वहीं अट्ठैसा के निकट हुए हादसे में ग्राम प्रधान समेत दो लोग घायल हुए हैं।

नानपारा कोतवाली के मोहल्ला सब्जी मंडी किला निवासी हरिश्चंद्र रस्तोगी (42) पुत्र शिवकुमार कार संख्या यूपी 32-5617 से निजी काम से लखनऊ गए थे। कार को चालक मोहल्ला निवासी रामभूलन (40) चला रहा था। कार में मोहल्ले के ही राजकुमार (38) पुत्र जिमींदार, संतोष शर्मा (45) पुत्र श्यामसुंदर शर्मा, कृष्णपाल रस्तोगी (35) पुत्र गया प्रसाद रस्तोगी, राजकुमार रस्तोगी (52) भी बैठे थे। लखनऊ में काम निपटाने के बाद सभी वापस नानपारा के लिए रवाना हुए। कार बहराइच-लखनऊ मार्ग पर जरवलरोड थाना क्षेत्र के धनराजपुर मोड़ के निकट रात दो बजे के आसपास पहुंची। चालक ने कार रोक दिया। इसके बाद दो यात्री वाहन से उतरकर लघुशंका के लिए जाने लगे। तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में घायलों को सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने हरिश्चंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई प्रेमचंद्र रस्तोगी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। उधर फखरपुर कस्बा निवासी कुन्ना (40) पुत्र कल्लू खां घरेलू कार्य से जरवल रोड थाना क्षेत्र के अौसा गांव आए थे। काम निपटाने के बाद वह हाईवे पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान हरचंदा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुवस्सिर (45) पुत्र मोहम्मद रईस की बाइक कुन्ना से टकरा गई। दोनों जमीन पर गिर गए। आसपास के लोग घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां पर कुन्ना की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )

Comments (0)
Add Comment