उत्तर प्रदेश में शनिवार देर शाम एक बार फिर राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने एक आईएएस और पांच पीसीएस (PCS) अफसरों के तबादले कर दिए। जबकि पूर्व में स्थानांतरित एक पीसीएस अधिकारी को नई तैनाती स्थल पर तुरंत जाकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें..राज्य में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी
आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित खंडेलवाल को मेरठ से इसी पद पर नोएडा ट्रांसफर किया गया है।
इन PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर..
पीसीएस (PCS) अधिकारियों में एसडीएम रजनीकांत मिश्रा को मैनपुरी से नोएडा, एसडीएम गुलशन को बागपत से संतकबीरनगर और एसडीएम मान सिंह पुंडीर को रामपुर से मैनपुरी ट्रांसफर किया गया है। एसडीएम प्रमोद कुमार को संतकबीरनगर से महराजगंज, एसडीएम अभय कुमार सिंह को नोएडा से बलिया भेजा गया।
एसडीएम संजय मिश्रा का नोएडा से पूर्व में जौनपुर ट्रांसफर किया गया था। उन्हें तुरंत नई तैनाती स्थल पर जाकर कार्यभार करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )