एक बार फिर पुलिस की बर्बरता का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

एक बार फिर पुलिस की ऐसी हरकत सामने आई है, जिससे पुलिस विभाग को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।

एक बार फिर पुलिस की ऐसी हरकत सामने आई है, जिससे पुलिस विभाग को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में गोद में बच्चे को लिए हुए एक शख्स को पुलिस बर्बरता से लाठी मारती हुई दिखाई पड़ रही है। वही बार-बार शख्स पुलिस से गुहार लगा रहा है कि साहब बच्चे को लग जाएगी।।। बच्चे को लग जाएगी। लेकिन वर्दीधारी इंस्पेक्टर शख्स को दौड़ाकर लाठियां मार रहा है और कुछ पुलिसकर्मी बच्चे को भी गोद से खीचते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। वही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।

 वरुण गांधी ने शेयर किया घटना का वीडियो:

वरुण गांधी ने वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए अपनी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल।

यह घटना कानपुर के अकबरपुर की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अकबरपुर पुलिस की बहुत आलोचना हो रही है। वीडियो में शख्स पर लाठियां बरसाने वाला दिख रहा पुलिस लोकल थाने का इंस्पेक्टर है।

पुलिस ने इंस्पेक्टर के खिलाफ लिया एक्शन:

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर ने इंस्पेक्टर अकबरपुर विनोद मिश्रा को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, यह घटना अकबरपुर के जिला अस्पताल के बाहर की है। जहां पर पुलिस शख्स को दौड़ा- दौड़ा कर पीट रही है और दूसरे पुलिसकर्मी उसकी गोद से बच्चा छीनते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं।

लाठी चार्ज की बात से एसडीएम ने किया इनकार:

बता दें कि अस्पताल के बगल में खुदाई के विरोध में कर्मचारियों ने कर्मचारी नेता रजनीश शुक्ल की अगुवाई में प्रदर्शन किया था। उसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी और रजनीश शुक्ल की जमकर पिटाई की। वहीं, लाठीचार्ज की बात पर एसडीएम ने साफ इंकार करते हुए कहा कि लाठीचार्ज तो कहीं हुआ ही नहीं है।

 

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Kanpur police brutalityKanpur police father beatingKanpur police lap child father beatingKanpur police lathicharge father beatingKanpur police youth beatingpolice video viralकानपुर पुलिस गोद बच्चा पिता पिटाईकानपुर पुलिस पिता पिटाईकानपुर पुलिस बर्बरताकानपुर पुलिस युवक पिटाईकानपुर पुलिस लाठीचार्ज पिता पिटाई"पुलिस वीडियो वायरल
Comments (0)
Add Comment