लखनऊ– एक ओर रोजगार देने के लिए राजधानी में इनवेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बुधवार को महानगर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार पर पुलिस ने रोक लगाते हुए दुकानदारों से एक दिन का रोजगार छीन लिया।
गैर जनपदों सहित दूर-दूर से आए दुकानदारों ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए अपना दुखड़ा रोया तो वहीं साप्ताहिक बाजार दुकानदार कल्याण समिति के पदाधिकारी दुकानदारों को समझाते रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि महानगर में प्रति सप्ताह एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है।
महानगर के गोलमार्केट में 2000 से अधिक अस्थाई दुकानें लगती हैं। इस बाजार में आम लोगों की जरूरतों का सभी सामान जेब के बजट के अनुसार मिल जाता है। यही कारण है कि बाजार में सुबह से देर रात तक लोगों की भारी भीड़ मौजूद रहती है। इस दौरान कई जगहों पर बैरिकेडिंग करते हुए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाता है और लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाते हैं। इतना सब होने के बाद भी चौराहे के आसपास जाम जैसा माहौल बन जाता है।