तहसील दिवस में शिकायत करने आये युवक व डीएम के बीच जमकर हुई नोंक- झोंक

फर्रुखाबाद– सदर तहसील में तहसील दिवस के मौके पर आज डीएम एसपी ने फरियादियो की फ़रियाद सुनी। तहसील दिवस के दौरान सबसे ज्यादा जमींन कब्जेदारी को लेकर डीएम से शिकायत की गयी। जिलाधिकारी ने कुल 173 शिकायतों में से 32 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया ।

इसी दौरान जमीन कब्जेदारी की शिकायत करने आये युवक व डीएम के बीच जमकर नोक झोक हुई ।  युवक राम जी पिछले कई सालो से अपने माँ को आबिद रूप से मृत दिखा कर दवंगो के द्वारा कब्ज़ा की गयी जमीन को लेकर फरियाद लेकर आया था । पीड़ित की शिकायत सुनने से पहले ही युवक का बिबाद शूरू हो गया ।पीड़ित युवक पिछले कई सालो से जिला प्रशसन के चक्कर लगा रहा है एसपी के आदेश पर युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और फतेहगढ़  कोतवाली भेज दिया है। जब तहसील दिवस खत्म होने के बाद डीएम जाने के लिए निकली तो सैकड़ो की संख्या में महिलाये डीएम की गाडी के सामने खड़ी हो गयी और गाडी को रोक लिया। जिलाधिकारी ने गाडी से उतर महिलाओ से बात की तो पता चला की सभी महिलाये बेहद ही गरीब तबके की है और पिछले महीने से कम्बल लेने को लेकर तहसील के चक्कर काट रही है। 

रिपोर्ट- दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद

Comments (0)
Add Comment