भारत से चुराकर नेपाल में बेचते थे वाहन , चढ़े पुलिस के हत्थे

बहराइच– पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों व वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नानपारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।यहां पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भारतीय इलाकों से वाहन चोरी कर उन्हें नेपाल में महंगे दामों पर बेचने वाले गिरोह …

के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की कार व पांच बाइकों को बरामद किया है । इन सभी के खिलाफ चोरी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेजा जा रहा है  । नानपारा कोतवाल संजय दुबे को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग इमामगंज रोड के पास स्थित बंजारन टांडा ग्राम के बाहर एक गड्ढे में पिकप पर चोरी की बाइकें लादकर उन्हें नेपाल ले जाकर बेचने वाले है । जिसके बाद उन्होंने उपनिरीक्षक दीपक कुमार व सिपाही इरफान ,श्री प्रकाश , जयमंगल , जयशंकर व योगेंद्र को साथ लेकर मौके पर छापेमारी करते हुये दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान मौके से चोरी की पिकप एक होंडा सिटी कार समेत पांच बाइकें बरामद कर ली । 

थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि पकड़े गये दोनो युवकों की पहचान कमलेश निवासी कोटवा नानपारा व खनमन उर्फ करुणेश निवासी पंचदेवरी थाना हरदी के रूप में हुयी है । ये लोग बहराइच, गोंडा, लखीमपुर, श्रावस्ती ,लखनऊ व कानपुर से गाड़ियां चुराकर उनका असली नंबर प्लेट बदल कर अपने साथियों की मदद से नेपाल ले जाकर अच्छे दामों पर बेचने का काम करते थे । दोनो के खिलाफ 41/511, 413, 419 व 420 के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेजा जा रहा है ।

(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )

 

Comments (0)
Add Comment