वक्फ बोर्ड की जमीन पर प्रधान ने बनवा दिया सामुदायिक मिलन केंद्र,विरोध शरू

फ़तेहपुर–बीजेपी की सरकार में वक्फ की जमीन भी सुरक्षित नही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले का है। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के जमरावा के दबंग प्रधान पति ने गांव में पड़ी वक्फ की जमीन पर ही सामुदायिक मिलन केंद्र का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। एक विशेष वर्ग के लोगो ने इसका विरोध किया तो अनसुना कर दिया। जिससे आक्रोस फैल गया।

आज आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने कलेक्ट्रट में पहुँच कर प्रदर्शन किया और साफ तौर पर प्रधान पति पर दस्तावेजो में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रोकने की मांग की। ग्रामीणों की मानें इस कब्रिस्तान की जमीन में तत्कालीन प्रधान ने भी निर्माण कार्य कराने का कुचक्र रचा था लेकिन ग्रामीणों के विरोध दर्ज कराने पर नही हुआ अब मौजूदा प्रधान पति ने इसी कब्रिस्तान की जमीन पर सामुदायिक मिलन केंद्र बनवाना शुरू कर दिया। जबकि जमीन वक्फ बोर्ड के नाम दर्ज है ग्रामीणों हिदायत दी कि यदि जमीन का निर्माण कार्य नही रोका जाता तो ग्रामीण सड़को में उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

( रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर) 

Comments (0)
Add Comment