गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्‍था की डुबकी

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद के गंगा तट के पंचाल घाट पर गंगा दशहरा पर आज हजारो श्रधालुओ ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई । गंगा दशहरा पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आधी रात से  ही गंगा तटो पर श्रद्धालुओं का हुजूम पहुचने लगा |

यहा लोगो ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की |मान्यता है की गंगा दशहरा के दिन ही राजा भागीरथ गंगा को स्वर्ग से धरती पर लाये थे | इस दिन गंगा स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है | हालाकि गंगा  में गंदगी को लेकर लोगो में नाराजगी भी साफ नजर आ रही थी | बता दें कि हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दौरान गंगा के घाटों पर हर साल लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं।फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर सुबह से ही भक्‍तों की भीड़ गंगा घाटों पर देखी जा सकती है। इसके अलावा किला घाट  में भी स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों  पहुंच रहे हैं। दशहरा स्नान को लेकर गुरुवार की रात से ही पांचालघाट पर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। गंगा पूजन के बाद स्नान किया गया। हजारो की संख्या में श्रधालुओ ने डुबकी लगाई। 

शहरी इलाके के बजाय देहात से खूब भीड़ आई। ट्रैक्टरों के अलावा पैदल, साइकिल व दूसरे वाहनों से भी लोग पहुंचते रहे। पांचाल घाट चौराहे से पुल तक भीड़ का सैलाब नजर आया।

( रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )

 

Comments (0)
Add Comment