मोदी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस की मांग- मनमोहन से माफी मांगें पीएम

नई दिल्ली– शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन संसद में गर्मागर्मी देखने को मिल रही है। विपक्ष ने शुक्रवार को राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी और शरद यादव की सदस्यता खत्म करने के मुद्दे पर हंगामा किया। कांग्रेस और विपक्षी सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी से माफी की मांग कर रहे थे।

हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने हंगामा करते हुए पीएम मोदी से माफी की मांग की। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूर्व पीएम पर पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप कोई साधारण आरोप नहीं है। पीएम मोदी को इसपर माफी मांगनी चाहिए। 

 

Comments (0)
Add Comment