न्यूज डेस्क–नई नवेली दुल्हन को सुहागरात वाले दिन अंदाजा भी नहीं था कि उसका एक मजाक उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। दरअसल शादी के बाद पति-पत्नी एक दूसरे से अपनी पिछली जिंदगी की बातें शेयर कर रहे थे।
जिस दौरान लड़की ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे उसका पति भड़क गया और नवविवाहिता पत्नी को घर से निकाल दिया और उसकी कही बातों को रिकॉर्ड कर वायरल भी कर दिया।जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्णिया जिले के बुढ़िया गोला की पूजा कुमारी की शादी टीकापट्टी के सुजीत कुमार के साथ हुई थी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि नवदपंती की शादी सात दिन में ही बिखर गई।
पीड़िता के अनुसार उसके पति सुजीत ने सुहागरात को उसके पुराने अफेयर के बारे में पूछा तो उसने मजाक में एक झूठी कहानी सुना दी। सुजीत ने उसकी कही गई बातों को रिकार्ड कर इसे सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद उसने पूजा से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
दूसरी ओर सुजीत ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया। परिवार परामर्श केंद्र की संयोजिका सह महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुन कर नवविवाहिता को ससुराल में रखने की सलाह दी गयी। किसी तरह की प्रताडऩा होने पर महिला केंद्र को इसकी सूचना देने के लिए कहा गया। फिलहाल पति का मोबाइल और ऑडियो क्लिप जब्त कर लिया गया है।