राशन कोटे के चुनाव में दबंगों ने किया पथराव व गोलीबारी, मासूम समेत 4 घायल

हरदोई–हरदोई में राशन कोटे के चुनाव को लेकर दो पक्षों में हुई कहानी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।दबंगों की ताबड़तोड़ फायरिंग से 4 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मामले की सूचना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं वही हमलावर घटना को अंजाम देकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना मझिला इलाके के महमूदपुर परसाई गांव का है जहां राज रूप की पत्नी और नवल मिश्रा की पत्नी के बीच कोटा चयन को लेकर चुनाव था पंचायत भवन में दोनों पक्षों के लोग एकत्रित थे इसी दौरान वोटों की गिनती को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

कहासुनी के बाद नवल मिश्रा पक्ष के नीरज मिश्रा इच्छाराम विमल पांडे सुदर्शन लाल और अशोक कुमार ने पथराव के साथ लाइसेंसी और नाजायज असलहों के साथ फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए दबंगों की फायरिंग से दूसरे पक्ष के राम भजन 57 नन्हे सिंह 55 और सुरेश 60 व विवेक 14 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार हो रहा है वही इस मामले में मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

 

Comments (0)
Add Comment