अलीगढ– अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के आह्वान पर हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया। वहीं छात्रों को डीएम आवास की ओर कूच करते समय प्रशासनिक ब्लाक पर एएमयू के शिक्षकों व पूर्व छात्रों ने रोका।
इस पर काफी देर तक धक्का मुक्की हुई। उधर सर्किल चैराहे से डीएम आवास तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने घोषणा की थी कि मंगलवार की शाम को हजारों छात्र डीएम आवास के लिए कूच करेंगे। इस आह्वान पर पूर्व निर्धारित समय पर हजारों छात्राओं ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर बाबे सैयद गेट से होकर इंजीनियरिंग कालेज और उसके पीछे होकर सर सैयद हाउस तक मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया। उधर हजारों की संख्या में छात्रों ने तिरंगे झण्डे लेकर सर्किल चैराहे की ओर कूच किया। लेकिन प्रशासनिक ब्लाक पर प्रशासन की कड़ी चेतावनी व वीसी के आदेश के बाद भी छात्र आगे बढे तो शिक्षकों प्राॅक्टर सुरक्षा कर्मियों के साथ पुराने छात्रों ने छात्रों को रोका। इसको लेकर करीब आधा घंटे तक दोनों ओर से धक्का मुक्की होती रही। लेकिन छात्रों को आगे नहीं बढ़ने दिया।
छात्रों की चेतावनी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली। पुलिस अधिकारी पीएसी पुलिस व महिला पुलिस के साथ सर्किल चैराहे से लेकर डीएम आवास तक तैनात रहे।
(रिपोर्ट – पंकज शर्मा ,अलीगढ )