होली के मद्देनजर भारत – नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, जवानों ने की कांबिंग

बहराइच — मोतीपुर थाना क्षेत्र के चकिया रेंज के लांबी फारेस्ट में भारत व नेपाल प्रहरी के जवानों ने कांबिंग की। इस दौरान दोनों देशों के जवानों ने सीमा क्षेत्र पर गश्त करते हुए लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। कांबिंग में नेपाल के 20 जवान इंस्पेक्टर की अगुवाई में शामिल रहे।

 

होली का पर्व दो मार्च को है। ऐसे में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। मोतीपुर थाना अंतर्गत बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज में एसएसबी 59वीं बटालियन डी कंपनी के जवानों ने लांबी फारेस्ट जोगनिया में कांबिंग की। बटालियन के जीबी जडेजा और उदय प्रताप सिंह ने बताया कि नेपाल प्रहरी सीमा के 20 जवानों ने एसएसबी के साथ पिलर संख्या 43-47 के मध्य कांबिंग की। जिसमें प्रहरी के इंस्पेक्टर धनराज की अगुवाई में सभी जवान भारत आए थे। सभी ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। सभी ने लगभग चार किलोमीटर की सीमा क्षेत्र में गश्त की। इस मौके पर केसी भाग सिंह, धर्म सिंह, रंजीत पासवान, अमित कुमार समेत दोनों देशों के जवान मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक, बहराइच )

Comments (0)
Add Comment