CM योगी को काले झंडे दिखाने पर, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

न्यूज डेस्क– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी को काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की। और यहां उनका काफिला रोकने की नाकाम कोशिश भी हुई।

भारी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी पुलिस हरकत में आई और सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी हो चुका है विरोध

योगी आदित्यनाथ को कुछ ऐसी ही स्थिति गाजियाबाद में भी झेलनी पड़ी थी। गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम को वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए थे।

योगी की रात्रि चौपाल

आजकल योगी आदित्यनाथ ने अपने नए कार्यक्रम रात्रि चौपाल के तहत लोगों से मिल रहे हैं। वो अलग-अलग जिलों में चौपाल लगा कर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। रात्रि चौपाल के इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री गांव के हजारों लोगों से मुखातिब हो कर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते और लेते हैं।

Comments (0)
Add Comment