न्यूज़ डेस्क — वरिष्ठ समाजसेवी श्री अन्ना हजारे लोकपाल, किसान समस्या और चुनाव सुधार के लिए दिल्ली में 23 मार्च से सत्याग्रह करेंगे | सत्याग्रह हेतु जन जागरण के मकसद से पूरे देश में कार्यकर्ताओं और जनता से मिलकर इन विषयों को बता रहे हैं इसी के तहत सोमवार 26 फरवरी को राजधानी लखनऊ में आयेंगे |
आयोजक लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक श्री प्रताप चन्द्रा नें बताया कि जननायक अन्ना हजारे जी 26 फ़रवरी 2018 को दिल्ली से सुबह 10:10 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर आयेंगे और सदरौना स्थित मान्यवर काशीराम शहरी आवास कालोनी जायेंगे जहाँ कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्तासभा करेंगे तत्पश्चात एलडीए कालोनी, कानपूर रोड स्थित डॉ० राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में सायं 4 बजे से आयोजित लोकतंत्र की पाठशाला में मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों से अपने अनुभव साझा करेंगे |
अगले दिन 27 फ़रवरी 2018 को सुबह 08:30 बजे लखनऊ से सीतापुर में आयोजित जनसभा हेतु जायेंगे, सीतापुर के रास्ते में सिधौली, खैराबाद व् कमलापुर में स्थानीय कार्यकर्ता अन्ना हजारे जी का स्वागत करेंगे तत्पश्चात सीतापुर की जनसभा करेंगे और रात्रि विश्राम लखनऊ में करेंगे एवं 28 फ़रवरी 2018 को सुबह फ्लाईट पुणे के लिए रवाना होंगे |
सर्वविदित है कि यहाँ के निवासी अन्ना जी से प्रेरित होकर अपने संसाधनों के लिए संघर्ष करते रहे हैं, लोकतंत्र के पैरोकार श्री अन्ना हजारे जी 26 फरवरी को लोकतंत्र की पाठशाला में छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे और छात्रों को लोकतान्त्रिक मूल्यों, संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताएँगे जिससे युवा सशक्त बन सके तथा समाज समृद्ध और भारत विकसित देश बन सके.