कभी खुद को दोमुहा सांप कहनेवाले ओमप्रकाश राजभर मंत्री बनते ही गुरूवार को मऊ की सभा में पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत का अहसास कराया और बारी-बारी से एक-एक लाईन बोलकर उनसे हामी भरवाई. यूपी सरकार में मंत्री बने जुमा-जुमा दो दिन हुए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद सबसे पावरफुल मैं हूं. मुझे फिल्म शोले का गब्बर सिंह समझो. अब मैं हूं पावरहाउस बन गया हूं.
जनसभा में कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद सबसे ज्यादा पावर मेरे पास है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहाकि थाने में पीला गमछा पहनकर जाओगे तो तुम्हारी शक्ल में दारोगा को ओपी राजभर दिखेगा. थाने में उनको जाकर बता देना कि मंत्री जी ने भेजा है. दरोगा, एसपी, डीएम में पॉवर नहीं है कि फोन लगाकर पूछ सके कि मंत्रीजी ने भेजा है या नहीं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ’आप लोगों ने देखा ही होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बैठकर ओम प्रकाश राजभर को शपथ दिलवा रहे थे.
मैने कहा था मंत्री बनेंगे तो बन गये
ओपी राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहाकि हम मंत्री बनेंगे- बोलो हमने कहा था या नहीं? मैने ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और बनकर दिखा दिया. अब फिर बोले कि आज ओमप्रकाश राजभर के पास वह पावर है जो मुख्यमंत्री के पास है. कहा कि किसी से दबने की जरूरत नहीं है. जब भी किसी थाने में जाओ तो पीला गमछा डालकर जाओ. जब थाने में दरोगा देखेगा तो तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखाई देगा. बस बोल देना जाकर कि मंत्री जी ने भेजा है.
UP Weather: यूपी में अगले 3 दिन बारिश मचाएगी तबाही, तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की चेतावनी
मंगलवार को ली थी मंत्री पद की शपथ
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को योगी सरकार 2.0 के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, आरएलडी के विधायक अनिल कुमार, सुनील शर्मा और पूर्व मंत्री दारा सिंह ने मंत्रिपद की शपथ ली थी. सीएम योगी की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. इस विस्तार के साथ ही अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. ओम प्रकाश राजभर सुभासपा के अध्यक्ष और जहूराबाद से विधायक हैं. बड़बोलेपन के लिए जाने जानेवाले ओपी राजभर ने बसपा से अलग होने के बाद अपनी पार्टी बनाई. इसके बाद वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के पाले में चले गये और चुनाव लड़े. बाद में योगी सरकार में मंत्री बने.
योगी आदित्यनाथ से खटपट होने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया तो सपा का दामन थाम लिया. वर्ष 2022 के चुनाव में उन्होंने अखिलेश यादव का साथ दिया. तब वह अखिलेश यादव के कसीदे पढ़ते थे और मोदी, योगी के खिलाफ जहर उगलते रहे. उस दौर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर समय-समय पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन चुनाव के बाद अखिलेश और ओपी राजभर दोनों के रास्ते अलग हो गए. इसके बाद राजभर ने फिर बीजेपी का दामन थाम लिया.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)