फर्रूखाबाद–योगी सरकार की लाख कोशिश के बाद भी प्राइवेट स्कूल , कालेजों में छात्रों से मनमानी फ़ीस वसूल की जा रही है। प्रशासन का कोई भी अधिकारी इन प्राइवेट स्कूल, कालेजों में अवैध फ़ीस वसूली को रोकने वाला कोई भी नहीं है ।
फर्रुखाबाद स्कूलों की मनमानी के चलते छात्रों से मनमानी फ़ीस वसूल की जा रही अवैध वसूली इसको लेकर छात्रों में व गार्जियंस में काफी रोष है। ताजा मामला मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी का है जहां पर छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। वसूली के चलते छात्रों में काफी रोष है। छात्रों ने आरोप लगाया कि एडमिशन के समय कुछ पैसे बताए जाते हैं। उसके बाद में ज्यादा पैसे बता कर अवैध वसूली की जाती है हॉस्टल में रह रहे छात्रो ने बताया कि एडमिशन के समय ₹1000 प्रति माह बताया था, जिसका 1 साल का पूरा पैसे जमा कर दिया गया बाद में ₹2000 प्रति माह के हिसाब से लेने के लिए स्कूल के चेयरमैन शिवम गुप्ता बना रहे हैं।
वहीं अवैध वसूली के चलते प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रो से अटेंडेंस के नाम पर 5-5 हजार रुपए की वसूली की जा रही है। वही बच्चों की कम अटेंडेंस दिखाकर अटेंडेंस के नाम पर लिए जा रहे हैं, जबकि स्कूलों में डी फार्मा ऐडमिशन में 1लाख 20 हजार में किया जाता है। छात्रों से वसूली के चलते डेढ़ लाख से 2 लाख तक लिए जा रहे छात्रों से एक एग्रीमेंट फॉर्म पर मनमाने तौर पर पैसा लिख कर हस्ताक्षर करवा लिए जाते हैं वही अग्रीमेंट दिखाकर छात्रों से अवैध वसूली की जाती है, जिसके लिए कुछ छात्रों ने अवैध वसूली चलते ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के अंदर बवाल काटा और छात्रों ने आरोप लगाया। केवल वसूली के चलते कॉलेज के चेयरमैन व डायरेक्टर आलोक सिंह ने हम बच्चों को एक पेपर नहीं देने दिया जिसके चलते हम छात्रो का जीवन बर्बाद करने मे लगा कालेज प्रशासन अपनी मनमानी पर पूरी तरीके से उतारू है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)