हाथरस — यूपी के हाथरस जिले में शनिवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ खुनी संघर्ष। इस दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से दूसरे पक्ष के दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया।
घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे अलीगढ रैफर कर दिया गया। वही घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मय फ़ोर्स के घटना स्थल पर पहुँच गये। वहीं इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का मौहोल बना हुआ है।
बता दें कि वारदात थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढ़ी बलना की जहां रात्रि में खाना खाते समय इन लोगों पर हमला किया गया। डीएसपी ने बताया है कि अभी तो यह पता चला है कि प्रधानी की रंजिश में पीड़ित पक्ष पर हमला बोला गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जाँच पड़ताल और हमलावरों की तलाश में जुट गयी है।फिलहाल घटना के बाद से आरोपी फरार है।
उधर पुलिस द्वारा अस्पताल लाये गए घायल राजकुमार ने बताया कि उन पर सात आठ लोगों ने अचानक हमला किया है जिसमे उसके दो भाइयों की मौत हो गयी है और वह घायल हुआ है। गोली लगने से मरे सगे भाइयों के नाम नेत्रपाल और प्रताप है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)