फिर से बढ़े तेल के दाम, 87 के पार हुआ पेट्रोल

न्यूज डेस्क — पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार भी तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है.जहां राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 48 पैसे महंगा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमत में 52 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

बढ़त के बाद दिल्ली में डीजल की 72 रुपये के पार चली गई है. जबकि पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली में गुरुवार की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल 79.51 व डीजल 71.55 रुपए प्रति लीटर था। जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.39 प्रति लीटर प्रति लीटर तक पहुंच गई है। 

बता दें कि देश के चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है। पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है। जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम आपको और परेशान कर सकते हैं। विपक्षी दल लगातार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं। जबकि सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने से इंकार कर चुकी है। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.39 प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 76.51 प्रति लीटर तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के पीछे डालर के मुकाबले रुपये का कामजोर होना भी है। 

गौरतलब है कि 16 अगस्त से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमतों में 2.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। डीजल भी आसमान पर पहुंचा है। इसकी कीमत इस दौरान 2.62 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जिस तेजी से बढ़ोत्तरी नजर आ रही है। उससे देश में महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।

Comments (0)
Add Comment