शरीर पर तेल और ग्रीस लगाकर चोरी करने पहुंचे चोर, फिर हुआ ये….

एटा–बढ़ते हाईटेक जमाने के साथ साथ अपराधियों ने भी अब अपने अपराध करने का नजरिया और तरीका भी बदल लिया है। ऐसा ही एक मामला एटा में देखने को मिला जब देर रात्रि शहर कोतवाली के श्रृंगार नगर में रहने वाले कुंवर पाल सिंह यादव के यहॉं कई दिनों की रेकी के पश्चात काफी माल मिलने की उम्मीद में कार से आये तीन अज्ञात चोर एक मकान को निशाना बनाने पहुंचे। 

इस दौरान घर से बाहर रोड किनारे स्पार्क कार को खड़ा कर चोरी की घटना को अंजाम देने चले गए और तीनों चोरों ने अपने कपड़े उतारकर कार में रख लिए और फिर नग्न अवस्था में शरीर पर तेल और ग्रीस लगाकर मकान में बल्लियों के सहारे चढ़कर प्रवेश कर गये। बताया जा रहा है इस दौरान दो चोर जीने पर ही बैठ गये जबकि तीसरा चोर घर में प्रवेश कर गया और तीस हजार रुपये, दो मोबाइल फोन चंद सेकंडों में पार कर निकल ही रहे थे तभी गृहस्वामी के जागने और शोर मचाने के चलते आस पास के लोग इकठ्ठे हो गये और शरीर पर तेल और ग्रीस लगाये दो चोर आसानी से लोगों की पकड़ से फरार हो गये जबकि तीसरा चोर लोगों की पकड़ में आ गया। चोर के पकड़ में आते ही भीड़ ने पहले उसकी जमकर मजामत की और फिर हांथ-पैर बांधकर उसे पुलिस को सौंप दिया। 

पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद कर लिये है जबकि चोरी के 30 हजार रुपये उसके दोनों साथी लेकर फरार हो गये। लोगों की गिरफ्त में आया चोर फिरोजाबाद के एकां थाना क्षेत्र का रहने वाले हिमांशु उर्फ हनी बताया जा रहा है। जो लोगों की पिटाई के दौरान गंभीर रुप से घायल हो गया जिसको पुलिस ने एडमिट कर जेल भेज दिया था,उसके बाद जेल अधिकारियों व जेल डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देख उसे रेफर कर दिया है जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहॉं उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चोर गैंग के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment