अलीगढ़- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रों के धरना स्थल पर पहुंच कर पूर्व विधायक जमीरुल्ला द्वारा विवादित भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गत दो मई को जिन्ना की तस्वीर मामले को लेकर अमुवि छात्र ओर हिंदूवादी छात्रों के बीच अमुवि परिसर में झड़प हो गयी थी। इसको लेकर बाद में पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया। इसके विरोध में छात्र बाबे सैयद गेट पर धरने पर बैठ गये।
विगत दिनों पूर्व विधायक व बसपा नेता जमीरुल्ला खान धरना स्थल पर पहुंचे और अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी या तो अलीगढ़ छोड़ दे नही तो जेल आने को तैयार हो जाये। नापाक हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जो उपद्रव किया है इस पहले कभी नही हुआ है।
अगर अब उन नापाक लोगों ने द्वारा यहां आने की कोशिश की तो ऊपरकोट से लेकर जमाल पुर तक कोम बच्चा उठ खड़ा हो जाने को तैयार है, मैं दावा करता हूँ कि बिना पुलिस अलीगढ़ ही नही देश भर के मुख्यमंत्री योगी के गुंडे अमुवि के बाबे सैयद गेट तक आकर दिखाये।
पूर्व विधायक ने विगत दिनों अमुवि छात्रों के धरना स्थल पर पहुंचकर अपने सम्बोधन में विवादित भड़काऊ भाषण दिया था इसको लेकर थाना सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। उनका गनर नियमित प्रकिया के तहत हटा है उसका समय पूरा हो चुका था, और भी कई लोगो के गनर हटाये गये है।