Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने दुर्घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे

ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी सीधे दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से घटना वाले स्थान पर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।

पीएम मोदी ने लिया दुर्घटना स्थल का जायजा

बालेश्वर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। उनके साथ दो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले घटना वाली जगह पर गए जहां पर एक गाड़ी का डिब्बा दूसरे गाड़ी पर चढ़ा हुआ है और दुर्घटनाग्रस्त है। पीएम मोदी यहां पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे।

ये भी पढ़ें..Odisha Train Accident: ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा, अब तक 288 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा जख्मी

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल से ही कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident) में घायल हुए लोगों से यहां के एक अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घायलों से भी बात की। मालूम हो कि पीएम मोदी सीधे सड़क मार्ग से जिला मुख्य चिकित्सालय पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री मुख्य चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में गए और वहां पर इलाज होने वाले घायलों का हालचाल लिया।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Comments (0)
Add Comment