जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो ऐसे में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा कौन करेगा। एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव की 13 साल की नाबालिग बच्ची को पुलिस वाले 3 महीने तक अपनी हवस का शिकार बनाते रहे।
ये भी पढ़ें..महिलाओं को ‘सेक्स स्लेव’ बनाने वाले ‘गुरु’ को मिली 120 साल की सजा
3 साल की बच्ची का पुलिस वालों ने किया था रेप
दरअसल इसी साल 2020 जुलाई में ओडिशा के एक छोटे से गांव में 13 साल की नाबालिग बच्ची को पुलिस वालों ने हवस का शिकार बनाया। इसके बाद पीड़िता को छेंड पुलिस थाने में पड़ने वाले SOS चिल्ड्रन विलेज भेजा गया था लेकिन अब वह वहां से भी लापता है। हालांकि पुलिस ने लापता बच्ची की डिटेल्स मिसिंग चिल्ड्रन पोर्टल में डाल दी है।
24 अक्टूबर से गायब है लड़की
गौरतलब है कि बच्ची को 11 जुलाई को चिल्ड्रन होम से घर वापिस लाई गई थी। बच्ची की मां ने कहा कि वहां उसका ध्यान नहीं रखा जा रहा था इसलिए काउंसिलिंग के बाद बच्ची को घर भेज दिया गया लेकिन 24 अक्टूबर को वह घर से भाग गई, जिसका अभी तक सुराग नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये है पूरा मामला
शिकायत के अनुसार, 13 साल की बच्ची 25 मार्च को मेला देखने के लिए वीरमित्रपुर गई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। मगर, वह लड़की घर नहीं लौट पाई और बस स्टैंड के नजदीक गश्त कर रही पुलिस को मिल गई।
पुलिस के अनुसार, वीरमित्रपुर के पूर्व IIC AC माझी और चार अन्य लोग उसे पुलिस स्टेशन ले आए और उसके साथ घिनौनी हरकत की। अगली सुबह पुलिस वालों ने उसे छोड़ दिया लेकिन उनकी हैवानियत यही नहीं रूकी, आरोपी 3 महीने से अधिक समय तक बच्ची के साथ घिनौना अपराध करते रहे।
गर्भवती होने पर कराया अबॉर्शन
जब वह गर्भवती हो गई तो नाबालिग का गर्भपात करवा दिया। इस बात का खुलासा होने के बाद प्राथमिकी में इंस्पेक्टर और लड़की के सौतेले पिता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा बच्ची का अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर को भी अरेस्ट किया गया था।
वहीं इस मामले में पुलिस महानिदेशक ने कहा था, ‘मैंने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की जांच टीम नियुक्त की है, अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )