ऑड-ईवन पर जल्द आ सकता है फैसला ,केजरी सरकार आज देगी पुनर्विचार याचिका

नई दिल्ली — दिल्ली सरकार सोमवार को एनजीटी में पुनर्विचार याचिका डालकर ऑड-ईवन स्कीम लागू कराने की कोशिश करेगी। शनिवार को एनजीटी ने निर्देश दिया था कि तमाम छूट खत्म करके ऑड-ईवन लागू किया जाए, लेकिन सरकार ने असमर्थता जताते हुए ऑड-ईवन का प्लान टाल दिया था। सरकार टू-वीलर्स और महिलाओं को छूट देने की एनजीटी से गुहार लगाएगी। 

 

महिला सुरक्षा से जुड़े आंकड़ों के साथ कामकाजी महिलाओं की तादाद, वर्किंग आवर्स को बताया जाएगा। दिल्ली सरकार यह बताने की कोशिश करेगी कि अगर 66 लाख दोपहिया वाहनों को भी ऑड-ईवन स्कीम में शामिल किया गया तो पब्लिक ट्रांसपॉर्ट की कितनी अधिक दिक्कत होगी। सूत्रों ने साफ किया कि अगर एनजीटी पुनर्विचार में भी महिलाओं और टू-वीलर्स को छूट नहीं देती तो ऑड-ईवन लागू करने पर जोर नहीं देगी। 

 

Comments (0)
Add Comment