शपथ ग्रहण समारोह में लगा ग्रहण , जमकर हुआ हंगामा

मेरठ — मेरठ में आज जैसे ही नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ ; वैसे ही यह समारोह हंगामे की भेंट चढ़ गया। दरअसल जिले में आज सभी नवनिर्वाचित राजनेताओं को सपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया था। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम से की गयी।

जिसमे भाजपा के सभी विजयी प्रत्याशियों ने राष्ट्रगीत के सम्मान में खड़े होकर वंदे मातरम गाया ; लेकिन वहां मौजूद बसपा के मेयर और पार्षद नहीं खड़े हुए। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते समारोह स्थल में हंगामा शुरू हो गया। भाजपा और बसपा पार्षदों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान पुलिस प्रशासन की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों की पोल – पट्टी भी खुल गयी। 

 

Comments (0)
Add Comment